Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

पहाड़ी से हो रहे भू स्खलन के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नगरासू गौचर के बीच कमेड़ा में 18 घंटे से अवरूद्ध मार्ग खुला

गौचर / चमोली। ऋषिकेश – बद्रीनाथ हाईवे नगरासू और गौचर के बीच चमोली जिले की सीमा द्वार कमेड़ा में 18 घंटे से अवरूद्ध हो रखा है। राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी मशक्कत के बाद ढेड बजे यातायात के लिए सूचारू हो सका है।

लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन क्षेत्र के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लगी है। संकट के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान भूस्खलन क्षेत्र में मौजूद लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को निर्देशित कर रहे हैं। पुलिस चौकी प्रभारी गौचर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जाए। बारिश जारी रहने और लगातार बोल्डर / मलवा गिरने से मार्ग खोलने में जेसीबी मशीन को परेशानी हो रही है। इससे मार्ग के दोनों ओर लम्बी लम्बी कतारें लगी होने के साथ ही पुलिस द्वारा उचित व्यवस्था नहीं बनाऐ जाने से गौचर बाजार में वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। जबकि गौचर के विशाल मैदान में वाहनों को खड़ा किया जा सकता है। इस दौरान मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे बहुत सारे यात्रियों ने प्रशासन व पुलिस की किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताते हुऐ कहा कि यहां कोई भी कुछ बताने के लिए मौजूद नहीं है कि कब मार्ग खुलेगा। शुक्रवार को ढेड बजे अवरूद्ध मार्ग खुल पायाह है । पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश अभी भी हो रही है। यहां समाजसेवी हरीश नायल आदि कुछ लोगों द्वारा जमा में फंसे कुछ लोगों को बीती रात ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन बहुत सारे लोग यहां हो रही अव्यवस्थाओं से नाराज होते देखे गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top