देहरादून । राजपुर थाना पुलिस ने बाबा अमरीक गैंग का सफाया कर दिया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सदस्य और इनामी आरोपी को मोहंड के पास से गिरफ्तार किया है। गैंग के मुख्य सरगना बाबा अमरीक समेत 7 सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब अमरीक गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी चल रही है। बाबा अमरीक गैंग के आरोपियों पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भूमि धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि बीती 21 मार्च 2024 को गोविंद पुंडीर ने राजपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। अगस्त 2023 में अमजद अली जो कि पहले जाखन में वेल्डिंग का कार्य करता था, अदनान नाम के एक व्यक्ति के साथ उनके बड़े भाई उपेंद्र थापली से मिला। उसने बताया कि बुढ़ा दल समिति नांदेड, (महाराष्ट्र) के एक बहुत बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे हैं, लेकिन खरीदने से पहले जमीन की मिट्टी को अमरीक बाबा को उपलब्ध करानी होगी।
उनका कहना था कि बाबा खरीद की जाने वाली जमीन की मिट्टी चेक करते हैं और उसके बाद ही जमीन खरीदते हैं। पीड़ित ने अमजद अली के कहे अनुसार तीन जमीनों के मिट्टी उन्हें उपलब्ध कराई। अगस्त 2023 के दूसरे हफ्ते में अमजद अली, अदनान के साथ दोबारा पीड़ित के पास आया और कहा कि जो मिट्टी उनकी ओर से दी गई थी, वो पास नहीं हुई है। इसके बाद 18 सितंबर 2023 को अमजद अली, राम अग्रवाल, सचिन गर्ग उर्फ छोटा काणा, मुकेश गर्ग उर्फ बड़ा काणा, सुमित बंसल, अर्जुन शेखावत, रणवीर, अदनान आदि सभी लोग पीड़ित के पास पुरकुल गांव (देहरादून) आए। उन्होंने कहा कि कुछ किसान हरियाणा के करनाल में अपनी जमीन बेच रहे हैं, जिसकी मिट्टी अमरीक बाबा ने पास कर दी है। वो भी जमीन का बयाना कर लें। ताकि, वो उसे आगे बाबा को बेच सकें।