Breaking News
दादी और पोती शाम के समय घर से बाहर घुमाने के लिए निकली, रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत
उत्तराखंड के लोग देश विदेश, कहीं भी चले जाएं, वो अपनी संस्कृति लोक परंपरा खानपान अपनत्व की भावना को रखते हैं हमेशा जीवित : मुख्यमंत्री
राजेंद्र जोशी और गोदावरी रावत रहे चैंपियन
देहरादून परेड ग्राउंड की रखरखाव का जिम्मा संभालेगा एमडीडीए
सीएम ने किया भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन
सीएम से की एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने वाले अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन किया
ओलंपस हाई स्कूल में जूनियर विंग के लिए 25वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट हुई आयोजित
टीचर ऑफ़ द ईयर के साथ पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का समापन

होंक का सेकंड सीजन 22 नवंबर से 3 दिन से सेंट्रीओ मॉल में होगा

देहरादून। सेंट्रियो प्रेजेंट्स होंक पावर्ड बाय Whimsiland सपोर्टेड बाय श्री नित्यानंद स्वामी ट्रस्ट जे एस एस ब्यूटी पार्टनर लक्मे पी आर मार्केटिंग बैगइट कंसलटिंग का आयोजन सेंट्रीयों माल में किया जा रहा है।
यह तीन दिन का आयोजन रहेगा जो की 22 नवंबर से आरंभ होगा। इस बारे में अधिक जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक मीशा वैभव कालिया ने दी।
उन्होंने बताया कि इस तीन दिन के आयोजन में देहरादून के युवाओं महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जहां वे अपने किसी भी प्रकार के टैलेंट को प्रदर्शित कर सकते हैं। इसी के साथ एक थिएटर प्ले मीशास थिएटर की ओर से शिव सती भी प्रदर्शित किया जाएगा जो की देहरादून के ही बच्चों को लेकर तैयार किया जा रहा है और उसकी तैयारी यहीं से बच्चों को चयनित करके की जा रही है जो कि अपने आप में देहरादून के लिए बहुत बड़ी बात रहेगी कि यहां के बच्चे एक थिएटर ग्रुप में अपना तैयार कर रहे हैं और थिएटर प्ले तैयार कर रहे हैं। वही होंक लिटिल मास्टर होंक यूथ आइकंस होंक
सुपर डेड होंक वंडर मदर का आयोजन इस मंच पर होगा। मीशा ने कहा कि यहां पर हम बताते चले की 2023 में भी होंक
ने होंक लिटिल मास्टर्स का आयोजन किया था जो की बहुत सक्सेसफुल रहा था यही नहीं होंक सीजन वन लखनऊ बनारस कानपुर जयपुर गुड़गांव आदि में भी हो चुका है उसी के बाद एक बार फिर होंक यह एक आयोजन लेकर आ रहा है जिसमें कई कैटिगरीज में लोग प्रतिभाग कर सकते हैं । युवाओं के लिए किड्स प्रीनयोर
एक्सपो, टैलेंट हंट एवं ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन्हें एक सर्टिफिकेट एवं निश्चित उपहार भी दिया जाएगा वही एक आयोजन इसमें ड्रेस आउट ऑफ वेस्ट का भी किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागियों को दो घंटे का समय मिलेगा वेस्ट मटेरियल से एक ड्रेस तैयार करने का और उसके बाद उनको एक मॉडल भी अरेंज करनी होगी जो उनकी ड्रेस को पहन कर रैंप वॉक करेगी । यह ड्रेस आउट ऑफ वेस्ट बच्चों के लिए अपने आप में एक नया एक्सपीरियंस होगा जिसमें वह अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं कि वह कितने टैलेंटेड है और क्या-क्या बना सकते हैं वेस्ट मटेरियल से। मीशा ने बताया कि इसमें विंसीलैंड उनका पूरा सहयोग कर रहा है उनके यहां जो भी रजिस्टर्ड बच्चे हैं वह भी आएंगे यहां पर इसी के साथ-साथ जो हमारा ब्यूटी प्रेजेंट हो रहा है उसमें लेकमे
पूरी तरह से सहयोग कर रहा है जो कि वहां पर वॉक करने वाले सभी कंटेस्टेंट्स का मेकअप करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top