Breaking News
डीआईटी विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 संपन्न
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर 7 पोलिंग पार्टियां रवाना

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि, 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा। ऐसे में मतदान कराने को लेकर दूरस्थ क्षेत्र की 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। इन पोलिंग पार्टियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देखरेख में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उन्होंने सभी कार्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया को आपसी समन्वय और निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने को कहा। केदारनाथ रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की 7 पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में रवाना हो चुकी हैं। जबकि, 166 पोलिंग पार्टियां कल अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि सबसे पैदल दूरी वाला मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार है, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 6 किमी है। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 5 किमी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड और राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 4 किमी है। जबकि, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी की सड़क मार्ग से पैदल दूरी 3 किमी है। जहां के सात पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। वहीं, निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान पहुंचकर निर्वाचन कार्यों में तैनात किए कार्मिकों की ओर से पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिए जा रहे मतदान का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों का मतदान किया जाना जरूरी है। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने बताया कि निर्वाचन कार्यों में तैनात किए कार्मिकों में 52 ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top