Breaking News
उत्तराखण्ड में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए 04 सप्ताह में पॉलिसी बनाई जाय : मुख्यमंत्री
नेशनल गेम्सः वॉलंटियर बनने का क्रेज, तैयारी तेज
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता : मुख्यमंत्री
आर्यन स्कूल में क्रिसमस समारोह आयोजित
फर्स्ट जनरेशन फाउंडर्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन
अनाथ, निर्बल एवं ड्रापआउट बेटियों के हौसले को लगेगें पंख
सीएम ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को पत्र प्रदान किए नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने किया 06 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग, कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात

अनअकेडमी के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने हाल ही में कंपनी के संभावित एक्विजिशन के बारे में अफवाहों पर की बात

नई दिल्ली। अनअकेडमी के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने हाल ही में कंपनी के संभावित एक्विजिशन के बारे में अफवाहों पर बात करते हुए साफ किया कि कंपनी कोई मर्जर या एक्विजिशन नहीं कर रही है. यह उन रिपोर्टों के सामने आने के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि एडटेक दिग्गज एलन करियर इंस्टीट्यूट को 800 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए हाई लेवल पर बातचीत के राउंड में है. 7 दिसंबर 2024 को लिंक्डइन पर मुंजाल ने इन दावों को “अफवाह” कहकर खारिज कर दिया. यह खबरें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. हालांकि, कंपनी ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
हाल ही में अनअकेडमी को लेकर जो खबरें आईं थीं, उस पर फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह बहुत अच्छी बात है. मुझे पुराने समय के टफ कंपटीशन की याद आ रही है. मैं भी इसका इंतजार कर रहा हूं. जब हम कंपटीशन करते हैं, तो स्टूडेंट्स को ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं. विश यू लक.” अलख पांडे की पोस्ट पर अब तक हजारो लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
अलख पांडे की प्रतिक्रिया को गहराई से समझने के लिए उनकी जर्नी को जानना जरूरी है. एक समय था जब अलख पांडे की एक महीने की कुल कमाई सिर्फ 5,000 रुपये थी. उस समय अनअकेडमी ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए 75 करोड़ रुपये का भारी-भरकम ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने अपने सपने, सबके लिए सस्ती और आसान एजुकेशन उपलब्ध कराने को पूरा करने के लिए इनडिपेंडेंट रहना चुना. यह फैसला भारतीय एडटैक फील्ड के लिए एक अहम मोड़ साबित हुआ. इस तरह फिजिक्स वाला एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई और इस फील्ड में एक नई दिशा दिखाई.
अलख पांडे ने साल 2012 में यूट्यूब पर एक चैनल शुरू किया था, जिसका नाम था “Physics Wallah”. उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह छोटा सा चैनल एक दिन एक बड़ी कंपनी का रूप ले लेगा, लेकिन अलख पांडे के दृढ़ संकल्प और मेहनत ने चमत्कार कर दिखाया. धीरे-धीरे फिजिक्स वाला ने पॉपुलैरिटी हासिल की. स्टूडेंट्स को अलख पांडे की पढ़ाने का स्टाइल पसंद आया. उन्होंने सरल भाषा में कठिन से कठिन टॉपिक्स को आसानी समझाया, जिससे छात्रों को पढ़ाई में रुचि बढ़ी. साल 2022 में फिजिक्स वाला ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. इसे “यूनिकॉर्न” कंपनी का दर्जा मिला. यूनिकॉर्न कंपनी का मतलब है कि कंपनी का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया.
इसके बाद भी फिजिक्स वाला की सफलता का सिलसिला जारी रहा. साल 2024 में सीरीज बी राउंड में कंपनी ने 210 मिलियन डॉलर का फंडिंग जुटाई, जिससे इसका वैल्यूएशन 2.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. जो इसकी लगातार बढ़ोतरी और मार्केट पोटेंशियल को दिखाता है. अनअकेडमी के गौरव मुंजाल को अलख पांडे की प्रतिक्रिया उन मूल सिद्धांतों की याद दिलाती है, जिन्होंने फिजिक्स वाला को टॉप पर पहुंचाया है.
इस बीच, अनअकेडमी, जो कभी भारतीय एडटेक में लीडर थी, एक निर्णायक मोड़ पर है. रिपोर्टों से पता चलता है कि यह इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए मशहूर कोचिंग दिग्गज एलन करियर इंस्टीट्यूट के साथ विलय के लिए हाई लेवल की बातचीत के राउंड में है. यदि सौदा सफल होता है, तो अन अकेडमी की वैल्यूएशन लगभग 800 मिलियन डॉलर होगी, जो 2021 में इसके 3.4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन से भारी गिरावट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top