Breaking News
युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करने को किया प्रेरित
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्वनी’ का चमोली पहुंचने पर भव्य स्वागत
मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की
डीएम ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब
डीएम ने रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को गंभीरता से प्रशिक्षण पूरा करने के दिए निर्देश
जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने मार डाला
आईटीडीए और एन.आई.सी. द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ
वन पंचायत हमारे महत्वपूर्ण अंग, वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए वन पंचायतों का अहम रोल : डीएम
सचिव पर्यटन को राज्य में ईको-सर्टिफिकेशन, वेस्ट मेनेजमेंट तथा ईको टूरिज्म नीतियों को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए

केदारनाथ धाम में डेढ़ फीट से अधिक बर्फ, पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी ठिठुरन 

रुद्रप्रयाग । सोमवार 23 दिसंबर सुबह से ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम में डेढ़ फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के बाद ऐसा लगा रहा है कि जैसे पूरी केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है। धाम में चारों ओर अब सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।

दो दिनों से प्रकृति बर्फबारी के रूप में बाबा केदार का श्रृंगार कर रही है। पहाड़ों में सीजन की दूसरी बर्फबारी जमकर हुई है। खासकर केदारनाथ धाम में तो जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनगरी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से लिपट गई है। धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।

धाम में स्थित भवनों की छतों पर भी बर्फ की मोटी सफेद चादर जमी हुई है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल बंद कर दिये गये हैं। यहां ठहरे मजदूर बर्फबारी बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि केदारनाथ धाम के अलावा रुद्रप्रयाग जिले के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बर्फबारी हुई।

बर्फबारी के बाद जहां स्थानीय लोगों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ी हैं तो वहीं पर्यटन कारोबारी और काश्तकारों से चेहरे खिले हैं। बर्फबारी नहीं होने से जहां पर्यटक उत्तराखंड का रुख नहीं कर रहे थे, तो वहीं फसलें भी सूखती जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top