Breaking News
युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करने को किया प्रेरित
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्वनी’ का चमोली पहुंचने पर भव्य स्वागत
मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की
डीएम ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब
डीएम ने रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को गंभीरता से प्रशिक्षण पूरा करने के दिए निर्देश
जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने मार डाला
आईटीडीए और एन.आई.सी. द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ
वन पंचायत हमारे महत्वपूर्ण अंग, वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए वन पंचायतों का अहम रोल : डीएम
सचिव पर्यटन को राज्य में ईको-सर्टिफिकेशन, वेस्ट मेनेजमेंट तथा ईको टूरिज्म नीतियों को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए

भीमताल बस हादसा में मृतकों की संख्या 5 हुई

एक घायल को ऋषिकेश एम्स किया एयरलिफ्ट, 6 की हालत नाजुक

हल्द्वानी। नैनीताल के भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुए रोडवेज बस हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई है। बस में सवार कुल 29 यात्रियों में से हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे। जबकि 6 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। एक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।
बता दें कि, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की बस भीमताल के सलड़ी के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। पहले दिन हादसे में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, जबकि 25 लोग घायल थे। गुरुवार  सुबह हादसे में घायल 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ दिया, जो हल्द्वानी दमुवाढुंगा के रहने वाली थी। जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई।
बाकी 24 घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ। अरुण जोशी ने बताया कि सभी घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। 6 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी गंभीर घायलों की हालत नाजुक बनी है, जिनको ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। कुछ घायलों की हालत में सुधार भी हो रहा है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए ऋषिकेश से डॉक्टरों की टीम भी आई है, जो आवश्यकता के अनुसार उनकी सर्जरी भी कर रही है। वहीं, घायल लोगों का कहना है दिल्ली नंबर की कार को बचाने के चलते बस खाई में गिरी। हादसे में चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का हाल जाना
हल्द्वानी। नैनीताल बस हादसे के घायलों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती बस हादसे के घायलों का हाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों से बात भी की।
बता दें कि बुधवार 25 दिसंबर को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। हादसे के वक्त बस में करीब 29 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हुए थे।
घायलों में 24 को तो सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और एक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती एक मरीज की आज मौत हो गई। वहीं एक मरीज को आज गुरुवार एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top