Breaking News
युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करने को किया प्रेरित
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्वनी’ का चमोली पहुंचने पर भव्य स्वागत
मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की
डीएम ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब
डीएम ने रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को गंभीरता से प्रशिक्षण पूरा करने के दिए निर्देश
जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने मार डाला
आईटीडीए और एन.आई.सी. द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ
वन पंचायत हमारे महत्वपूर्ण अंग, वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए वन पंचायतों का अहम रोल : डीएम
सचिव पर्यटन को राज्य में ईको-सर्टिफिकेशन, वेस्ट मेनेजमेंट तथा ईको टूरिज्म नीतियों को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए

खाई में गिरी गाड़ी, दो लोगों की मौत

श्रीनगर। सतपुली-दुधारखाल-रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक लोग घायल है। सड़क हादसे के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस के अनुसार सीरवाना गांव के पास मैक्स वाहन ब्लाइंड मोड़ पर सड़क से 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक लोग घायल है। घायल सतपाल उर्फ कोमल (उम्र 41 साल) निवासी खूनीबढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कोटद्वार रेफर किया गया है। सतपाल वाहन चालक थे और तहसीलदार रिखणीखाल के अधीन कार्यरत थे।
सड़क हादसे में जसबीर सिंह उम्र 36 साल निवासी बगर गांव, मनवर सिंह उम्र 40 साल निवासी डोबरिया की मौत हो गई है। जसबीर सिंह स्थानीय दुकानदार थे, जबकि मनवर सिंह वह पीआरडी के जवान थे और तहसील रिखणीखाल में तैनात थे।
थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क हादसे का कारण ब्लाइंड मोड़, संकरी सड़क और बारिश के कारण ज्यादा कोहरा होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top