कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस ने कांग्रेस व युवा कांग्रेस कमेटी के बैंक खातों को फ्रीज करने पर अपना आक्रोश जताया है। इस मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेसियों ने झंडा चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन अपना विरोध दर्ज किया। इसके साथ ही इलेक्टोरल बॉन्ड नीति पर सरकार को फटकार लगाने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत भी किया गया।
इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लगातार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है जो स्वस्थ लोकतंत्र व्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गैर लोकतांत्रिक गतिविधियों को देश में बर्दाश्त नही करेगी। पुतला दहन करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र बिष्ट, सेवा दल के महानगर अध्यक्ष महावीर रावत, महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार की महिला अध्यक्ष सुधा असवाल, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिइसके अलावा मो अजुउरुदीन, मनीष चातुरी,बृजपाल सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री विजय नारायण, उपेंद्र सिंह नेगी, चन्द्र मोहन सिंह, सतेंद्र सिंह नेगी, जनक भाटिया, गणेश नेगी, सुनील दत्त सेमवाल ,सुदर्शन रावत, भारत सिंह ,दिलीप सिंह रावत, दान सिंह रावत, भोपाल सिंह अधिकारी, मोहम्मद इलियास सैफी, आशुतोष वर्मा ,सुनीता रावत, आशीष ,गोपाल सिंह गोसाई ,दिलीप सिंह रावत, जितेंद्र भाटिया, हेमचंद पंवार, राकेश शर्मा, राजेंद्र असवाल आदि मौजूद रहे।ल्डियाल शामिल रहे।