Breaking News
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कार
अन्य देशों व राज्यों के आपदा प्रबन्धन मॉडल अपनाने की बजाय अपना विशिष्ट उत्तराखण्ड केन्द्रित फ्रेमवर्क तैयार करे राज्य : सीएस
गजब की शूटिंग रेंज, दिल्ली-भोपाल जैसा उत्तराखंड का कद
गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” पर आधारित उत्तराखंड की झांकी
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में डीएम ने दी अल्ट्रासाउंड मशीन, हफ्ते में दो बार बैठेंगे रेडियोलॉजिस्ट
राष्ट्रीय एकता यात्रा पर आए लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र के छात्रों ने राज्यपाल से की भेंट
प्रभारी मंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में झोंकी ताकत

”स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर किया गया 10 किमी दौड़ का आयोजन

सेना,आईटीबीपी,पुलिस समेत 1 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने किया दौड़ में प्रतिभाग
अलग-अलग 4 श्रेणियों के प्रथम 5 विजेताओं को किया गया सम्मानित

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में “स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर रविवार को हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में 10 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भारतीय सेना, आईटीबीपी, उत्तराखण्ड पुलिस, सर्वे ऑफ़ इंडिया, सचिवालय एथलेटिक क्लब समेत एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एडिशनल सर्वेयर जनरल श्री श्याम वीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को सम्मानित किया।
दौड़ में विभिन्न श्रेणियों के एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यक्रमानुसार प्रातः 6 बजे ग्राउंड में एकत्र होकर श्रेणीवार चेस्ट नम्बर प्राप्त किए। प्रातः 7 बजे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे व मुख्य अतिथि एडिशनल सर्वेयर जनरल ने सभी प्रतिभागियों श्रेणीवार एक-एक कर फ्लैग ऑफ करते हुए रवाना किया। प्रतिभागी सर्वे स्टेडियम से न्यू कैंट रोड होते हुए महिंद्रा ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए पुनः सर्वे स्टेडियम पहुंचे।
ये रहे विजेता
ग्रुप ए में पहला दूसरा तीसरा स्थान भारतीय सेना के नाम रहा जिसमें पहले स्थान पर सचिन, दूसरे स्थान पर गौरव भट्ट, तीसरे स्थान पर अनिल, चौथे स्थान पर आशीष रावत एवं पांचवें स्थान पर अनिल गेसवाल रहे।
ग्रुप बी में पहले स्थान पर अनंत रावत, दूसरे स्थान पर वीरेंद्र चौधरी, तीसरे स्थान पर कलम सिंह, चौथे स्थान पर विशाल एवं पांचवें स्थान पर राजेंद्र प्रसाद रहे।
कॉलेज स्टूडेंट्स की कैटेगरी “ग्रुप सी” में पहले स्थान पर नीरज कुमार, दूसरे स्थान पर वीरेंद्र सिंह, तीसरे स्थान पर पमित कुमार, चौथे स्थान पर आयुष एवं पांचवें स्थान पर चंद्रप्रकाश रहे।
महिला कैटेगरी “ग्रुप डी” में पहले स्थान पर तनुश्री चौहान, दूसरे स्थान पर नेहा, तीसरे स्थान पर गुड़िया, चौथे स्थान पर मोनिका, पांचवे स्थान पर राधा यादव रही।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य नागरिकों को मतदान सम्बंधी गतिविधियों के बारे जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की गतिविधियों के क्रम में इस दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन की नोडल उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री मुक्ता मिश्र ने आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त विभागों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top