Breaking News
भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के रोड शो में उतरा जन सैलाब
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में डीएम ने दी अल्ट्रासाउंड मशीन, हफ्ते में दो बार बैठेंगे रेडियोलॉजिस्ट
राष्ट्रीय एकता यात्रा पर आए लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र के छात्रों ने राज्यपाल से की भेंट
प्रभारी मंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में झोंकी ताकत
राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार के तहत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
भक्ति आंदोलन और सूफीवादः भारत में समन्वयवादी संस्कृति की आधारशिला
क्लीयर प्रीमियम वॉटर बना 38वें राष्ट्रीय खेल का हाइड्रेशन पार्टनर
राज्य के पर्वतीय दुर्गम इलाकों के मरीजों को होगा विशेष लाभ : मुख्य सचिव
ऋषिकेश के शिवाजी नगर में दिखाई दिया गुलदार

नारायण सेवा संस्थान ने यूपी के 468 दिव्यांगों को दी आशा एवं आत्मविश्वास से भरी जिंदगी

आगरा। नारायण सेवा संस्थान का नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर आगरा के त्रिवेणी ग्रीन्स, जेपी होटल के पास, फतेहाबाद रोड में आयोजित हुआ। शिविर में यूपी के 468 से ज्यादा दिव्यांगों को अपर-लोवर व मल्टीपल कृत्रिम अंग और केलिपर्स लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी नरेन्द्रपाल सिंह ने शिरकत की। मुख्य अतिथि सिंह ने कहा नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को सशक्त ही नहीं कर रहा बल्कि उनके खोये हुए आत्मविश्वास और निराशा को दूर करने का काम कर रहा है। यह समाज के लिए उपयोगी कार्य है। ऐसी सोच और भावना से ही विश्व एक परिवार का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने संस्थान को हर तरह से मदद का भरोसा दिया। साथ ही संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की वर्षों की सेवा साधना की प्रशंसा की। वहीं शिविर से लाभांवित होकर अपने पैरों पर चलते हुए नई जिंदगी शुरू करने वाले दिव्यांग जनों को शुभकामनाएं दी।
शिविर दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ।विशिष्ट अतिथि जे.पी अग्रवाल, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, दास बृजेंद्र और राकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी संस्थान के भव्य मानव यज्ञ के लिए आभार प्रकट किया और सराहना की।
शुरू में नारायण सेवा संस्थान के महागंगोत्री हेड रजत गौड़ ने मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया। उन्होंने संस्थान की एक मुट्ठी आटे से अब तक की सेवाओं से रूबरू कराया। गौड़ ने कहा दिव्यांगजनों को उनके घरों के पास ही मदद पहुँचाने के लिए 17 नवम्बर को आगरा में कैंप लगाया था। जिसमें 700 से ज्यादा रोगी आये उनमें से 468 दिव्यांगों को नारायण लिंब व केलिपर्स के लिए चयनित किया। जिन्हें आज नई जिंदगी का उपहार मिल रहा हैं। समारोह में कृत्रिम अंग पहनकर दिव्यांगों ने परेड की दिव्यांगों को संस्थान डॉक्टर्स ने चलने की ट्रेनिंग देने के साथ लिम्ब के रखरखाव की जानकारी भी दी। उन्होंने शिविर की रिपोर्ट बताते हुए कहा एक ही छत के नीचे 468 से ज्यादा दिव्यांग नारायण लिम्ब पहनकर घरों को विदा हुए। जो वर्षों पहले किसी दुर्घटना में ये सभी अपने हाथ -पैर गंवाने से चलने -फिरने में असमर्थ हो चुके थे । जिसके चलते इनकी जिंदगी रुक सी गई थी। आज 184 नारायण लिंब और 180 केलिपर्स लगाए गए। संस्थान की 80 जन टीम ने सेवाएं दी। शिविर प्रभारी एवं संयोजक हरी प्रसाद लड्ढा और आश्रम प्रभारी राजमल शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया।
नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 36 हजार से अधिक लोगों नारायण लिम्ब तथा 4 लाख से ज्यादा आपरेशन कर चुका है। संस्थान अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को निःशुल्क नारायण लिम्ब प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top