Breaking News
मुस्लिम समाज के “आधुनिक” नायक
मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
राज्यपाल से पर्वतारोही शीतल ने की शिष्टाचार भेंट
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन, कहा-उद्योग मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तरा एम्पोरियम व आईटीडीए ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर के समापन के बाद भी सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

देहरादून। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के संपादनार्थ जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट, देहरादून में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के वर्तमान में अनुमोदित मतदेय स्थलों के भवन जीर्ण-शीर्ण होने विद्यालयों के उच्चीकरण, मतदेय स्थल के भवन के नामों में परिवर्तनध् मतदेय स्थलों पर निर्धारित मानक से अधिक मतदाता होने के फलस्वरूप सहायक मतदेय स्थलों के रूप में वृद्धि, संशोधन परिवर्तन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हेतु जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि के साथ कार्यालय में ई.आर.ओ. ए.ई.आर.ओ. कार्यालयों से प्राप्त संशोधन प्रस्तावों के संबंध में चर्चा की गई।

जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजनैतिक दलों से प्राप्त निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न प्रस्तावों को देखें तथा उनका नियमानुसार निस्तारण करें। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए तैनात करते हुए उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय को भी प्रेषित करने को कहा। साथ ही उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया वे अपने स्तर पर भी बूथ का निरीक्षण करें यदि कहीं पर भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार मूलभूत सुविधा नही है तो इसका संज्ञान में लाए जिस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने अनुरोध कि वोटर लिस्ट में क्षेत्रवार नाम जांच लें यदि कहीं पर नाम नही चढा है अथवा डॅप्लीकेसी है या किसी व्यक्ति का नाम संशोधन एवं हटाया जाने से रह गया है तो अवगत करा दिया जाए जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाताओं को अपने स्तर से जागरूक करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने समस्त एआरओ को निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट में डूप्लीकेसी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, भाजपा से अरविन्द कुमार जैन, सीपीआई (एम) से अनन्त आकाश, बसपा से जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे। इसके उपरान्त जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एवं मुख्य विकास अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी झरना कमठान के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज का निरीक्षण कर पोंलिंग पार्टीयों की रवांनगी, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल आदि के सम्बन्ध में व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top